अगले साल भारत नहीं, विदेशी जमीन पर हो सकता है आईपीएल !
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण को भारत के बहार खेलने पर हम विचार कर रहे हैं।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें संस्करण में मैचों की जगह को लेकर लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हो सकता है कि अगली बार आईपीएल के मैच भारत के बाहर खेले जाएं। अनुराग ठाकुर ने कहा, 'बीसीसीआई इस बात पर विचार कर रही है कि आईपीएल का अगला संस्करण भारत के बाहर खेला जाए।
पढ़ें- गजब की जोड़ीः एक ही मैच में लय से बाहर हुए, एक ही मैच में फिर गरजे
उल्लेखनीय है कि इस साल महाराष्ट्र में सूखा पड़ने के कारण मुंबई हाईकोर्ट ने IPL के मैचों को स्थानांतरण करने का आदेश दिया है। अब 30 अप्रैल के बाद के आईपीएल के मैचों को महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है।
मुंबई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।
पढ़ें-आज दिल्ली और मुंबई में होगी जीत की जंग
गौरतलब है कि इससे पहले भी आईपीएल के मैच भारत के बहार खेले जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।