Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 07:52 PM (IST)

    टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से

    पर्थ। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जाएगा। भुवनेश्वर टीम के साथ रविवार से जुड़ जाएंगे। चोट की वजह से शमी को क्रिकेट से चार से छह सप्ताह तक दूर रहने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोट के कारण 9 महीनों बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले शमी के हैमस्ट्रिंग में शुक्रवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 अभ्यास मैच से पहले खिंचाव आ गया था। शमी को विश्व कप के दौरान घुटने की चोट लगी थी और उन्होंने दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। शमी के घुटने की सर्जरी हुई और इसके चलते वे 8 महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मैदान पर वापसी की और हैदराबाद के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में 18 रनों पर 3 विकेट लिए।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें