Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट में एक बार फिर से नंबर वन बनी टीम इंडिया

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2016 08:59 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में लगातार हार झेल रही भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई जब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-2 की हार के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी गंवा दी। तीसरे टेस्ट में सात विकेट की हार

    Hero Image

    जोहानिसबर्ग। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में लगातार हार झेल रही भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई जब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-2 की हार के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी गंवा दी। तीसरे टेस्ट में सात विकेट की हार के साथ अफ्रीकी टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसल गई और भारतीय टीम ने करीब पांच साल बाद एक बार फिर उस कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। भारत 110 रेटिंग अंक के साथ दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बन गई है, जबकि 109 रेटिंग अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने 2011 में इंग्लैंड दौरे पर 0-4 से सीरीज गंवाकर अपना नंबर-1 का ताज गंवाया था। लेकिन पिछले दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 3-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीतकर शीर्ष स्थान का दावा ठोका था। हालांकि भारत का नंबर-1 का यह ताज ऑस्ट्रेलिया जल्द ही छीन सकता है यदि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 1-0 के अंतर से भी जीत जाता है।

    दक्षिण अफ्रीका ने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग एक साल पहले रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता था। मेजबान टीम अगर सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ अगले हफ्ते से होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत भी जाती है तो भी वो तीसरे स्थान पर ही बरकरार रहेगी। हालांकि इंग्लैंड रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है। 2015 से अब तक दक्षिण अफ्रीका ने नौ टेस्ट खेले जिसमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि चार मैच ड्रॉ रहे।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें