सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत 'ए'
दूसरे वनडे में मिली 55 रन की हार से सतर्क भारत 'ए' टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी अनधिकृत वनडे में फिर से विजयी लय हा ...और पढ़ें

बेंगलूर। दूसरे वनडे में मिली 55 रन की हार से सतर्क भारत 'ए' टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी अनधिकृत वनडे में फिर से विजयी लय हासिल करके सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।
सचिन से संन्यास पर नहीं हुई बात: पाटिल
भारतीय टीम ने पहले मैच में 77 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। उस जीत में कप्तान युवराज सिंह की 89 गेंद पर खेली गई 123 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज 'ए' ने हालांकि दूसरे मैच में ऑलराउंडर जोनाथन कार्टर की 133 रन की पारी की मदद से सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
भारतीय टीम की चिंता सलामी बल्लेबाजों का नहीं चल पाना है। दोनों मैचों में रॉबिन उथप्पा और उन्मुक्त चंद टीम कोच्अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। मध्यक्रम में मंदीप सिंह, यूसुफ पठान, केदार जाधव और नमन ओझा को भी महत्वूर्ण योगदान देना होगा। भारतीय थिंक टैंक जाधव को ऊपरी क्रम में भेजने पर विचार कर सकता है। गेंदबाजी विभाग में भारतीय टीम निश्चित तौर पर चिंतित होगी क्योंकि जयदेव उनादकट, सुमित नारवाल, राहुल शर्मा और शहबाज नदीम अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। स्थानीय गेंदबाज आर विनय कुमार ने अनुभवी इरफान पठान और प्रवीण कुमार की अनुपस्थिति मेंच्अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर सीरीज में अब तक पांच विकेट लिए हैं। उनसे एक बार फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में नकारूमा बोनेर, कीरोन पावेल, एडवर्ड्स, नरसिंह देवनारायण और एशले नुर्स भी भारतीय गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अभी तक अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कैरेबियाई टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।