Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार, इंडिया ए ने 8 विकेट से हराया

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 04:04 PM (IST)

    मयंक अग्रवाल और मनन वोहरा की तूफानी पारी के दम पर इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को पहले अभ्यास मैच में 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।

    नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल और मनन वोहरा की तूफानी पारी के दम पर इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को पहले टी -20 अभ्यास मैच में 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।

    दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर जेपी डुमिनी (68) और कप्तान डू प्लेसिस (42) रन की पारी दम पर निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जीत के लिए 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए के ओपनर मयंक अग्रवाल (87) और मनन वोहरा (56) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी कर टीम की जीत आसान कर दी। इसके बाद संजू सैमसन (31 नॉट आउट) और मनदीप सिंह (12 नॉट आउट) ने टीम को आसान जीत दिला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक जबकि साउथ अफ्रीकी की तरफ से जेपी डुमिनी और डी लेंगे ने एक-एक विकेट लिए।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें