'नच बलिए' में होगी गांगुली की एंट्री?
छोटा पर्दा काफी पहले से गुजरे दौर के फिल्म स्टार व क्रिकेटरों की पसंद रहा है। इनको कभी छोटे मोटे किरदार निभाना तो कभी रिएलिटी शो में जलवा बिखेरते हुए ...और पढ़ें

नई दिल्ली। छोटा पर्दा काफी पहले से गुजरे दौर के फिल्म स्टार व क्रिकेटरों की पसंद रहा है। इनको कभी छोटे मोटे किरदार निभाना तो कभी रिएलिटी शो में जलवा बिखेरते हुए कई बार देखा जा चुका है। खबर है कि अब इसी फेहरिस्त में एक बड़ा नाम जुड़ सकता है, और यह नाम होगा भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक प्रिंस ऑफ बंगाल सौरव गांगुली का।
खबरों की मानें तो दादा से मशहूर डांस शो 'नच बलिए' के आयोजकों ने संपर्क साधने की कोशिश की है और वे गांगुली और उनकी पत्नी डोना, दोनों को इस शो का हिस्सा बनाने को बेकरार हैं। संन्यास के बाद से दादा क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं लेकिन अगर वह नच बलिए के मंच पर उतरने को तैयार हो जाते हैं तो यह इस शो में और जान भरने के लिए काफी होगा। इससे पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, विनोद कांबली और अजय जडेजा जैसे कई खिलाड़ी भी डांस के मंच पर थिरकते नजर आ चुके हैं। दादा भी उन्हीं में से एक होंगे लेकिन मैदान पर उनके अब तक के आक्रामक रवैये को देखते हुए अगर वह यहां डांस करते हुए नजर आते हैं तो यह शायद उनके फैंस के लिए ऐसा पहला नजारा होगा।
हालांकि फिलहाल इस मामले में दादा की तरफ से या चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दादा फिलहाल किसी क्रिकेट सीरीज के ना होने की वजह से कमेंट्री से भी दूर हैं, ऐसे में अगर खाली समय में वह कुछ नया कर दिखाने की ठानते हैं तो यह उनके फैंस के लिए एक दिलचस्प लम्हा होगा। वैसे भी इससे पहले दादा बंगाली क्विज शो दादागिरी अनलिमिटेड में एंकर की भूमिका बखूबी निभा चुके हैं इसलिए यह छोटे पर्दे पर उनका डेब्यू तो नहीं कहा जा सकेगा लेकिन तड़के से भरे डांस शो जैसे कार्यक्रम का हिस्सा वह पहली बार जरूर होंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।