Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लय में लौट रहे हैं ये दोनों भारतीय शेर, फिर दिलाई अपनी टीम को जीत

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Apr 2014 09:49 AM (IST)

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग धीरे-धीरे लय में लौटते नजर आ रहे हैं। गंभीर (नाबाद 75) और वीरेंद्र सहवाग (49) की जोरदार बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी उत्तर क्षेत्र टी20 टूर्नामेंट के मैच में हरियाणा को 9 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। गौरतलब है कि अभी

    चंडीगढ़। टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग धीरे-धीरे लय में लौटते नजर आ रहे हैं। गंभीर (नाबाद 75) और वीरेंद्र सहवाग (49) की जोरदार बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी उत्तर क्षेत्र टी20 टूर्नामेंट के मैच में हरियाणा को 9 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। गौरतलब है कि अभी कुछ ही समय पहले सहवाग ने काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान अबु धाबी में शतक भी जड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के लिए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंभीर और सहवाग ने पहले विकेट के लिए 96 गेंद में 121 रन बनाए। सहवाग ने अपने स्वभाव के विपरीत धीमी पारी खेली जबकि गंभीर आक्रामक दिखे। गंभीर ने 53 गेंद की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। दूसरी ओर सहवाग ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया। दिल्ली का एकमात्र विकेट सहवाग के रूप में गिरा जिन्हें 16वें ओवर में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आउट किया। सहवाग के आउट होने के बाद गंभीर और उन्मुक्त चंद (नाबाद 7) ने टीम को 15 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। इससे पहले हरियाणा ने अवि बारोट (51 रन) और जी सिंह (64) की पारियों के दम पर 7 विकेट पर 140 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हरियाणा का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner