Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर धौनी ने अपने इस खास खिलाड़ी को दे दी चेतावनी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2014 11:31 AM (IST)

    पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर फ्लॉप शो, फिर नेपियर और फिर हैमिल्टन, वनडे मैचों में लगातार मिल रही हार के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी अपना संयम खोते नजर आ रहे हैं और उनका गुस्सा जायज भी है। आमतौर पर कूल दिखने वाले और हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों का बचाव करने वाले धौनी ने हैमिल्टन की हार के बाद टीम

    ऑकलैंड। पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर फ्लॉप शो, फिर नेपियर और फिर हैमिल्टन, वनडे मैचों में लगातार मिल रही हार के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी अपना संयम खोते नजर आ रहे हैं और उनका गुस्सा जायज भी है। आमतौर पर कूल दिखने वाले और हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों का बचाव करने वाले धौनी ने हैमिल्टन की हार के बाद टीम में उनके सबसे करीबी माने जाने वाले आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज सुरेश रैना को नसीहत भी दी और इशारों-इशारों में चेतावनी भी दे डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैमिल्टन में हुए दूसरे वनडे मैच में कोहली के आउट होने के बाद जिम्मेदारी सुरेश रैना के कंधों पर थी, कि वो लय में दिख रहे धौनी के साथ एक अच्छी साझेदारी को अंजाम देते लेकिन रैना जल्दबाजी में लंबे शॉट्स लगाने की फिराक में 22 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। ऑकलैंड में होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मैच से पहले धौनी ने प्रेस वार्ता के दौरान आउट ऑफ फॉर्म रैना को टीम में बार-बार मौका दिए जाने के सवाल पर इस बार बचाव नहीं किया। धौनी ने रैना को इशारों-इशारों में नसीहत देते हुए खुला संदेश दिया कि वो अपना खेल सुधार लें वरना टीम में ज्यादा दिन टिक नहीं पाएंगे। धौनी ने कहा, 'रैना उनमें से हैं जो आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन आपको हालात के हिसाब से अपने दिमाग पर संयम रखने की जरूरत है और ये तय करने की जरूरत है कि कहां वो शॉट्स लगा सकते हैं और कहां नहीं। अगर किसी जगह आप नहीं शॉट लगा सकते तो आपको दूसरे विकल्प ढूंढने की जरूरत होती है। ये तरीका सही नहीं है कि आपको शॉट लगाने का दिल कर रहा है और अगर गेंद उस प्रकार की नहीं है, तब भी आप लंबे शॉट का प्रयास करने लगें।' हालांकि धौनी ने ये इशारा भी दे दिया कि वो शायद रैना को अभी और आजमाएंगे, धौनी के मुताबिक वो कुछ मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी को लेकर अपनी एक राय नहीं बना लेते।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    आपको बता दें कि पिछले तकरीबन तीन महीनों में रैना 11 पारियों में खेलने उतरे और किसी भी मैच में वो एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। इन सभी पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन का रहा जो पारी उन्होंने पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। रैना के बल्ले से आखिरी अर्धशतक 1 अगस्त 2013 को निकला था जब उन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ बुलावायो में नाबाद 65 रन बनाए थे और उससे पहले ठीक एक साल पहले जनवरी 2013 में ही वो अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 83 रनों की पारी खेली थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर