Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशांत की एक गलती..और कोच ने सरेआम लगा दी क्लास

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jan 2013 06:16 PM (IST)

    भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा एकदिवसीय मुकाबला 23 जनवरी को यहां खेला जाना है। सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी टीम इंडिया पूरे जोश में है। सोमवार शाम को भार ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोहाली। भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा एकदिवसीय मुकाबला 23 जनवरी को यहां खेला जाना है। सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी टीम इंडिया पूरे जोश में है। सोमवार शाम को भारतीय खिलाडि़यों ने अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया। कोच डंकन फ्लेचर भी खिलाडि़यों को छूट नहीं देना चाहते। इसका उदाहरण अभ्यास के दौरान देखने को मिला। एक गलती पर उन्होंने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जमकर क्लास लगा दी। दरअसल, अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के खिलाडि़यों को फुटबॉल खेलना था। सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर आ चुके थे, लेकिन ईशांत शर्मा रिलैक्स दिखे और वे बिना जूते पहने मैदान पर आ गए। कोच फ्लेचर को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और फटकार लगाते हुए उन्होंने ईशांत को जूते पहनने के लिए वापस भेज दिया। ईशांत से उन्होंने कहा कि बिना जूते पहने मैदान पर नहीं आना है। अगर अभ्यास करना चाहते हो तो जूते पहनकर आओ। इतना कहना था और ईशांत फौरन जूते पहनने वापस चले गए। इसके बाद सभी खिलाडि़यों ने जमकर अभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर