Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की सीमाओं को पार कर चुका है 'ब्रांड तेंदुलकर'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2013 10:10 PM (IST)

    पिछले दो दशक से सचिन तेंदुलकर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड में से एक शुमार किया जाता रहा है। अब मास्टर बल्लेबाज अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि ब्रांड सचिन क्रिकेट की सीमाओं को पार करने को तैयार है।

    नई दिल्ली। पिछले दो दशक से सचिन तेंदुलकर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड में से एक शुमार किया जाता रहा है। अब मास्टर बल्लेबाज अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि ब्रांड सचिन क्रिकेट की सीमाओं को पार करने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    व‌र्ल्ड स्पो‌र्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री हेड हरीश कृष्णामचार ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर ब्रांड क्रिकेट मैदान की सीमाओं से पार हो चुका है। यह ऐसा ब्रांड है जिसकी साख भारतीय लोगों की सामूहिक चेतना से काफी अधिक है। इसलिए मेरा मानना है कि आप सिर्फ एक विशेष अवसर यानी 200वें टेस्ट मैच को इसके जश्न के लिए उपयुक्त नहीं मान सकते। सचिन की हर उपलब्धि अपने आप में अनूठी है।'

    व‌र्ल्ड टेल ग्रुप से अनुबंध खत्म होने के बाद डब्ल्यूएसजी 2006 से तेंदुलकर का काम देख रही है। तेंदुलकर की ब्रांड वैल्यू के बारे में पूछने पर डब्ल्यूएसजी ने कहा कि इस महान बल्लेबाज के ज्यादातर प्रायोजकों ने उनके साथ लंबे समय के लिए अनुबंध किया है। उन्होंने कहा कि हमारी तरह, सचिन की अपने प्रायोजकों से सारी प्रतिबद्धताएं लंबे समय तक के लिए ही हैं। जब से हमने सचिन के व्यवसायिक पहलुओं को देखना शुरू किया था, उनके सभी प्रायोजन अनुबंध लंबे समय के रहे हैं। डब्ल्यूएसजी ने कहा कि अगर सचिन के 200वें टेस्ट के बाद भी प्रायोजक करार जारी रखना चाहते हैं, तो वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।

    जब यह पूछा गया कि सचिन के संन्यास लेने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू किस तरह बरकरार रहेगी, कृष्णामचार ने कहा, 'अवसर शानदार हैं। वह निश्चित तौर पर खेल से जो मिला है उसको अपने तरीके से लौटाना चाहेंगे और उनका यह जुड़ाव कार्पाेरेट जगत से नाता कम नहीं होने देगा।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner