Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने ऐसे 6 का जवाब 6 से दिया, बेंगलुरू टेस्ट में दिखा ये शानदार नजारा

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 10:15 AM (IST)

    ये एक ऐसा शानदार इत्तेफाक था जिसे भारत का करारा जवाब भी कहा जा सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत ने ऐसे 6 का जवाब 6 से दिया, बेंगलुरू टेस्ट में दिखा ये शानदार नजारा

    (शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बहुत कुछ हुआ। जब एक समय लग रहा था कि मेहमान कंगारू टीम लगातार दूसरा टेस्ट भी जीत लेगी तभी अचानक भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया कि कंगारू पस्त हो गए और भारत ने 75 रन से मैच जीत लिया। ये एक ऐसा शानदार इत्तेफाक था जिसे भारत का करारा जवाब भी कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - तहस-नहस हुई भारतीय पारी

    दरअसल, भारत जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरा तो तीसरे दिन के अंत तक सब कुछ अच्छा चल रहा था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 213 रन था लेकिन चौथे दिन का खेल शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 238 के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट गिरा दिया। देखते-देखते पूरी भारतीय टीम 274 रन पर सिमट गई। यानी भारत के अंतिम 6 विकेट 36 रन के अंदर गिर गए। ये एक बड़ा झटका था क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 188 रनों का लक्ष्य था।

    - भारत ने ऐसे दिया करारा जवाब, 6 का जवाब 6 से

    ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो 74 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे लेकिन चौथे विकेट के बाद मिचेल मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब धीरे-धीरे एक पार्टनरशिप खड़ी करने लगे थे। दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 100 पार जा चुका था। तभी अश्विन ने 101 रन के स्कोर पर मिशेल मार्श को आउट कर दिया। ये कंगारू टीम का पांचवां विकेट था और देखते-देखते उनकी पूरी टीम 112 रन पर सिमट गई। यानी ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 6 विकेट 11 रन के अंदर ही गिरा दिए। अंतिम 6 विकेट की इस जंग में जहां कंगारुओं की तरफ से उनके पेसर जोश हेजलवुड (6/67) स्टार बने थे, वहीं भारत की तरफ से इस काम को स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (6/41) ने अंजाम दिया।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें