स्टुअर्ट ब्रॉड को 'धोखेबाज' कहना लेहमन को पड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन द्वारा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक साक्षात्कार में धोखेबाज कहे जाने को संज्ञान में लेते हु ...और पढ़ें

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डारेन लेहमन द्वारा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक साक्षात्कार में धोखेबाज कहे जाने को संज्ञान में लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने उन पर एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है।
आस्ट्रेलियाई कोच लेहमन ने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से एक साक्षात्कार के दौरान आरोप लगाया कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गेंद स्लिप में गई थी। इसके बाद भी वह क्रीज पर डटे रहे। इसको लेकर लेहमन ने उन्हें धोखेबाज कहा था। इस साक्षात्कार का प्रसारण बुधवार को किया गया था।
साक्षात्कार में लेहमन ने ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से आशा व्यक्त की थी कि वे आगामी सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को रोते हुए घर लौटने को मजबूर करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन द्वारा सार्वजनिक रूप से ब्रॉड की आलोचना करने पर आइसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जो कि 3,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर है। आइसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने लेहमन की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय टीम के किसी भी कोच से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।
गौरतलब है कि एशेज सीरीज शुरू होने से 16 दिन पहले डेरेन लेहमन को मिकी आर्थर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी दी गई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।