Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थर ने स्वीकारा, वॉटसन से नहीं थे अच्छे संबंध

    By Edited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2013 07:38 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उन्होंने शेन वॉटसन को गंवा दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज अभियान की शुरुआत से कुछ ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उन्होंने शेन वॉटसन को गंवा दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज अभियान की शुरुआत से कुछ हफ्तों पहले बर्खास्त होने के बाद से दक्षिण अफ्रीका के आर्थर इस मुद्दे पर कोई बयान देने से बचते रहे हैं, लेकिन 'द डेली टेलीग्राफ' को दिए साक्षात्कार में उन्होंने टीम के उपकप्तान वॉटसन के साथ अपने खराब संबंधों का ब्यौरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थर ने कहा, 'वॉटसन के अलावा सभी के साथ मेरे रिश्ते शानदार थे। वह उन खिलाड़ियों में शामिल था जिन्हें मैंने गंवा दिया। भारत में सब कुछ गलत होना शुरू हुआ जब हमने कुछ खिलाड़ियों को निलंबित किया।' इस कोच ने कहा कि अगर मैं बैठकर सोचूं कि क्या मैं ऐसा दोबारा करूंगा तो संभवत: मैं ऐसा करूंगा क्योंकि हम जो करने का प्रयास कर रहे थे मैं उसमें काफी विश्वास करता हूं।

    इसी साल 4-0 की शिकस्त वाले भारत के शर्मसार करने वाले दौरे पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच आर्थर ने वॉटसन, जेम्स पेटिंसन, मिशेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इन्हें बर्खास्त कर दिया था क्योंकि ये टीम प्रबंधन के आग्रह के बावजूद अपना जवाब देने में नाकाम रहे थे।

    आर्थर ने कहा, 'निलंबन करने से पहले मैं अपने स्टाफ से मिला और हमारे स्टाफ को लगता था कि यह आगे बढ़ने का सही तरीका है। मैंने इसके बाद यह फैसले किए और बाद में मुझे इनका खामियाजा भुगतना पड़ा।' आर्थर को भारत के बाद इंग्लैंड में भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन और टीम में अनुशासन की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा जब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर