Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया में एक नहीं, दो-दो राउडी और दोनों का बरपा कहर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2013 10:12 AM (IST)

    नई दिल्ली। रविवार को टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत को एकबार फिर विश्व विजेता बनाने में दो खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण रूप से भूमिका निभाई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम के राउडी हैं। जी हां, टीम इंडिया में एक नहीं, बल्कि दो-दो

    नई दिल्ली। रविवार को टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत को एकबार फिर विश्व विजेता बनाने में दो खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण रूप से भूमिका निभाई। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि टीम के राउडी हैं। जी हां, टीम इंडिया में एक नहीं, बल्कि दो-दो राउडी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : इशांत शर्मा का एक ओवर..और बदल गया पूरा मैच

    पढ़ें : इंग्लैंड को घर में घुसकर मारा, भारत ने जीत ली दुनिया

    पहले तो शिखर धवन के रूप में टीम में एक ही राउडी थे, लेकिन अब उनके साथ रवींद्र जडेजा भी राउडी बन चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के अलावा इनकी राउडीनुमा मूंछें भी इन दिनों खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। इन दोनों राउडी ने चैंपियंस ट्रॉफी में खूब धूम मचाया। जहां बल्लेबाजी की बात है तो शिखर धवन दो शतक और एक अर्धशतक की बदौलत टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इन्होंने 5 मुकाबलों में 363 रन बनाए। इसके लिए उन्हें गोल्डन बैट दिया गया।

    कमेंटरी के साथ फुल स्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें

    वहीं, रवींद्र जडेजा 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल से नवाजा गया। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लिया था, जो टूर्नामेंट में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

    चैंपियंस ट्रॉफी की और मजेदार खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों राउडियों में जमकर टक्कर हो रही थी। रवींद्र जडेजा तो एक बार सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर भी आए, लेकिन धवन जब एकबार शिखर पर चढ़े तो उन्हें उतारने वाला कोई नहीं था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर