Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत: भारत पाकिस्‍तान में से किसका होगा पलड़ा भारी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jun 2017 12:50 PM (IST)

    रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर लोगों के सिर पर जुनून सवार है। लेकिन इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा यह कहपाना अभी जरा मुश्किल है।

    चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत: भारत पाकिस्‍तान में से किसका होगा पलड़ा भारी

    नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से पाकिस्‍तान को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों ही टीमें यूं तो दमदार हैं और दोनों के ही खिलाड़ी पूरी फॉर्म में हैं। इसके बाद भी एक सवाल जरूर सभी के जहन में है कि आखिर इस खिताबी जंग में किसका पलड़ा भारी रहेगा और कौन बाजी मारेगा। बांग्‍लादेश को सेमीफाइनल में धूल चटाने के बाद दर्शकों की जुबान पर सिर्फ यही बात थी कि 'सावधान पाकिस्‍तान हम आ रहे हैं फिर तुम्‍हें धूल चटाने'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर दिखा भारत की जीत का जश्‍न

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्राॅफी के फाइनल मैच को लेकर भारत से लेकर ब्रिटेन तक में लोगों के सिर पर जुनून सवार है। हाथों में तिरंगा थामे और इंडिया-इंडिया का जयघोष करने वाले क्रिकेट प्रेमियों का यह नजारा बर्मिंघम में बेहद आम था। मैच खत्‍म होने के साथ ही वहां पर चारों तरफ जश्‍न का माहौल था। सावधान पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान को फिर चटाएंगे धूल के स्‍वर वहां चारों ओर सुनाई दे रहे थे।

    यह जुनून सिर्फ सड़कों पर ही दिखाई नहीं दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से हावी दिखाई दिया। बॉलीवुड के ऋषि कपूर ने भारत की बांग्‍लादेश पर जीत के बाद एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर डाले। उन्‍होंने अपने ट्वीट में पाकिस्‍तान के लिए यहां तक लिखा कि रविवार को तुम्‍हारा मुकाबला बाप से है। अपने अगले ट्वीट में उन्‍होंने यह भी लिखा कि उन्‍हें भारत की हार भी मंजूर है, बशर्ते वह अपने यहां से आतंकवाद को खत्‍म कर दें। एक ट्वीट में उन्‍होंने यह भी लिखा है कि फाइनल मैच के लिए क्रिकेट टीम ही भेजना पिछली बार खोखो की टीम भेजी थी। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि फादर्स डे के मौके पर बेटे (पाकिस्‍तान) की बाप (भारत) से भिड़ंत हैं।

    रविवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच लंदन के ओवल में होना है। बर्मिंघम में ख्‍ेाले गए सेमीफाइल मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को नौ विकेट से शिकस्‍त दी थी। पाकिस्‍तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। वहीं दस वर्षों के बाद किसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्‍तान के बीच यह पहली खिताबी भिड़ंत होगी। इससे पहले भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला 2007 में टी 20 वर्ल्‍ड कप के दौरान हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

    दोनों के हौंसले बुलंद

    फाइनल में जगह बनानी वाली भारत पाकिस्‍तान की टीम के हौंसले बुलंद है। इसकी वजह यह भी है कि एक ओर जहां भारत ने बांग्‍लादेश को नौ विकेट से हराया है वहीं पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को उसकी ही जमीन पर आठ विकेट से धूल चटाई है। लिहाजा दोनों ही खिताब के मजबूत दावेदार हैं। लेकिन यहां पर यह भी जानना बेहद दिलचस्‍प होगा कि पिछले ग्‍यारह मुकाबलों में भारत ने पाकिस्‍तान से 7 मैच जीते हैं, वहीं 4 हारे हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिनमें दो-दो की बराबरी रही है।

    यह भी पढ़ें: सऊदी प्रिंस सुलेमान ने पाकिस्‍तान को बताया 'अरब का गुलाम'

    विराट का विराट रिकॉर्ड

    खिताब की मजबूत दावेदार भारतीय टीम के विराट कोहली 182 मैंचों में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले विश्‍व के पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पिछले मैच में शिखर धवन भी चैंपियंस ट्राॅफी में सर्वाधिक 680 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेली गई 11 पारियों में 665 रन बनाए थे। वहीं धवन ने महज नौ पारियों में ही उनके रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: 19 हजार करोड़ रुपये से सरकार ने दी किसानों को ये बड़ी राहत

    बांग्‍लादेश कप्‍तान की निराशा

    बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में हार से निराश बांग्‍लादेश के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा ने माना कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी टीम को 300 के पार रन बनाने चाहिए थे। उन्‍होंने यह भी माना कि भारत के सामने टिकने के लिए उनकी पूरी टीम काे अभी मानसिक तौर पर मजबूत होने की जरूरत है। वहीं विराट ने अपनी जीत के बाद कहा कि उनके लिए इतनी बड़ी जीत बेहद जरूरी थी। उन्‍होंने अपनी टीम की जीत का श्रेय बल्‍लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी दिया है।

    यह भी पढ़ें: क्यों सऊदी किंग सलमान ने नवाज शरीफ से पूछा, बताओ तुम किधर हो 

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव पर हथियार डालने के मूड में नहीं विपक्ष, दिलचस्‍प होगा मुकाबला