Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 84 वर्षों में टीम इंडिया में ऐसा नहीं हुआ था...

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 06:22 PM (IST)

    जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो पिछले 84 वर्षों में नहीं बना था।

    Hero Image

    हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए काफी मायनों में बेहद खास रहा। इस वनडे सीरीज में एक ऐसी घटना हुई जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में में पिछले 84 वर्षों में नहीं हुआ था।

    आखिरकार क्या हुआ ऐसा ?

    जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया की तरफ से तीन ओपनर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया। इस सीरीज के दौरान लोकेश राहुल, करूण नायर और फैज फजल ने ओपनर के तौर पर अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का आगाज किया। लोकेश राहुल और करुण नायर को पहले ही मैच में ये मौका मिला। लोकेश राहुल ने अपने पहले ही मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास रच दिया। हालांकि अपने पहले मैच में करुण नायर सफल नहीं रहे और 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसर वनडे में फैज फजल को मौका मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। 30 वर्षीय फैज ने अपने पहले वनडे में 55 रन की नाबाद पारी खेली। फजल ने 30 वर्ष 282 दिन की उम्र में पदार्पण किया और वे भारत की तरफ से पदार्पण करने वाले आठवां उम्रदराज खिलाड़ी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें