Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर का ये 'चाइनामैन' हुनर जल्द मचाएगा टीम इंडिया में धूम!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2014 01:00 PM (IST)

    भारत का पहला धमाकेदार चाइनामैन गेंदबाज सही रास्ते पर चल रहा है और शारजाह में हुए अंडर-19 एशिया कप में उसने पांच मैचों में 16 विकेट लेकर जता दिया कि वह जल्द ही टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब होगा। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुलदीप यादव की, जिन्होंने अंडर-19 एशि

    Hero Image

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। भारत का पहला धमाकेदार चाइनामैन गेंदबाज सही रास्ते पर चल रहा है और शारजाह में हुए अंडर-19 एशिया कप में उसने पांच मैचों में 16 विकेट लेकर जता दिया कि वह जल्द ही टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुलदीप यादव की, जिन्होंने अंडर-19 एशिया कप में भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रणजी मैच के लिए शारजाह से सीधे बेंगलूर बुला लिया गया जहां बुधवार से उप्र और कर्नाटक के बीच मुकाबला होगा। शेन वार्न को देखकर बड़े हुए कुलदीप ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर अंडर-19 भारतीय टीम से खेलते हुए दो टेस्ट मैचों में 14 और तीन वनडे में पांच विकेट चटकाए थे। वह दोनों सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

    पढ़ें: पिता की जिद और भरोसे ने बनाया इस अंडर-19 हीरो को क्रिकेटर

    एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाने वाले 19 वर्षीय कुलदीप ने कहा कि एशिया कप जीतने के बाद ही मुझे कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच के लिए उत्तर प्रदेश की टीम से जुड़ने के लिए कहा गया। मैं सीधे बेंगलूर आ गया। अंडर-19 टीम के बाद रणजी टीम में खेलने का मौका मिलता है तो मैं यहां भी अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं तो अभ्यास सत्र में भी पूरी सकारात्मकता से उतरता हूं। उन्होंने कहा कि रणजी मैच के बाद मुझे अंडर-19 विश्व कप के लिए लगने वाले कैंप में शामिल होना है। 14 फरवरी से यूएई में होने वाले विश्व कप की ट्रॉफी को भारत की झोली में डालना ही मेरा लक्ष्य है। निश्चित तौर पर मैं वहां सफल होने की कोशिश करूंगा। अंडर-19 टीम से विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ी टीम इंडिया में गए। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है। इसके लिए मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा इसलिए मैं सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो समय आने पर यह लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    कुलदीप ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह चाइनामैन गेंद फेंकेंगे। वह मध्यम गति के गेंदबाज बनना चाहता थे लेकिन गति कम होने की वजह से कोच कपिल देव पांडे ने उन्हें बायें हाथ से स्पिन कराने को कहा। जब उन्होंने गेंद फेंकी तो वह ऑफ ब्रेक की जगह लेग ब्रेक पड़ने लगी। मूलत: बायें हाथ का स्पिनर ऑफ ब्रेक फेंकता है। इसके बाद से उन्होंने कोच के कहने पर शेन वार्न के एक्शन में गेंदबाजी करना शुरू की। अब वह हूबहू वार्न की तरह गेंद फेंकने लगे। बस वार्न दायें हाथ से लेग ब्रेक कराते हैं और कुलदीप बायें हाथ से वही काम करते हैं। आइपीएल में मुंबई इंडियंस के रिजर्व खिलाड़ी रह चुके कुलदीप अभ्यास सत्र में अपनी गेंद से सचिन को भी परेशान कर चुके हैं। नेट पर अभ्यास करते समय सचिन, कुलदीप की गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए थे। तब कुलदीप ने सचिन को बताया कि था वह चाइनामैन गेंद फेंकते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर