Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर युवराज सिंह ने जाहिर की अपनी इच्छा

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 03:11 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज युवराज सिंह टीम में वापसी के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

    नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज युवराज सिंह अगले दिसंबर में 35 वर्ष के हो जाएंगे।फिलहाल युवी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं मगर उन्होंने ये इच्छा जताई है कि वो वर्ष 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनें। देश को दो वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवी 2019 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2011 के विश्वकप में युवराज सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था और उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया था। इसके बाद युवराज सिंह को कैंसर ने जकड़ा। युवी ने ईलाज कराया। लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की। हालांकि खेल में वो धार नहीं दिखी मगर युवी के जज्बे को पूरे खेलजगत ने सलाम किया।

    बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवी को टीम में चुना गया। मगर जहां तक सवाल वनडे मैच का है तो युवराज सिंह दिसंबर 2013 के बाद से किसी मैच में नजर नहीं आए हैं। इन दिनों युवराज सिंह दुलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कप्तानी कर रहे हैं।

    युवराज ने कहा 'पिछले कुछ समय में मैंने खूब ट्रेनिंग ली है। मैं आगे की ओर देख रहा हूं। निश्चित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट पर मेरा फोकस है। यही कारण है कि मैं अभी भी खेल रहा हूं। मैं वापसी चाहता हूं। अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं। मैं अगले दो से तीन साल और खेल सकता हूं। अगर ऐसा होता है तो मुझे खुद पर गर्व होगा। मेरा लक्ष्य साल 2019 में होने वाला वर्ल्ड कप है।'

    युवराज ने बताया 'यदि आप हर तरह के फार्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। आपमें माद्दा बचा हुआ है। यदि आप ऐसा कर पाते हैं। तो आपके लिए अवसरों की कमी नहीं है।'

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner