युवराज सिंह पर तस्वीर हुई साफ ये बोले मुख्य चयनकर्ता एमकेएस प्रसाद
एसएसके प्रसाद ने युवराज सिंह पर दिया बड़ा बयान।
पल्लेकेले। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह का टीम में चयन नहीं होने के बाद ये अफवाह उड़ने लगी है कि शायद अब उनका क्रिकेट करियर अंतिम पड़ाव पर है लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमकेएस प्रसाद ने उन्हें लेकर तस्वीर साफ कर दी है।
प्रसाद ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा उनके लिए अब भी खुला हुआ है। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का एलान किया गया तो उसमें 36 वर्षीय युवराज सिंह का नाम नहीं था। ये एक कड़ा फैसला था लेकिन अब ऐसा लग कहा है कि चयनकर्ता अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के चयन पर फैसला कर रहे हैं। चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब शायद ही युवराज सिंह ब्लू जर्सी में भारत के लिए खेलते देखेेंगे।
एमकेएस प्रसाद ने कहा कि युवराज को आराम दिया गया है। सभी को क्रिकेट खेलने का अधिकार है और ये उन खिलाड़ियों का पैशन है। टीम सेलेक्ट करने के मामले में हमने बेस्ट खिलाड़ियों को चुना है। टीम के चुनाव के समय हर खिलाड़ियों पर चर्चा की गई। ये सिर्फ धौनी या किसी और की बात नहीं है। जब हमने टीम का चुनाव किया हमने टीम कॉम्बिनेशन पर चर्चा की हमने हर नाम पर गौर किया। प्रसाद ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका असली करियर 30 के बाद शुरू हुआ था। अगर युवराज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि वो टीम में वापसी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।