एक ओवर में तीन छक्के नहीं पडऩे चाहिए : धौनी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम को दो या तीन खराब ओवर का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिनमें काफी चौके-छक्के पड़े। धौनी कहा कि एक ओवर में तीन छक्के या चौके नहीं पडऩे चाहिए,
धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम को दो या तीन खराब ओवर का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिनमें काफी चौके-छक्के पड़े। धौनी कहा कि एक ओवर में तीन छक्के या चौके नहीं पडऩे चाहिए, क्योंकि इससे विरोधी बल्लेबाज दबाव बना लेते हैं।
भारतीय कप्तान ने कहा, 'बल्लेबाजों का प्रयास अच्छा था, लेकिन हम गेंदबाजी में बेहतर कर सकते थे। आप छह गेंद में इतने रन नहीं दे सकते। खराब ओवर होते हैं, लेकिन उनमें 12 या 15 रन से ज्यादा नहीं देने चाहिए। इस तरह के मैच जीतने के लिए बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखना जरूरी है। गेंदबाज के लिए एक ओवर में धुनाई के बाद मजबूत वापसी जरूरी है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक बार बड़ा शॉट लगने के बाद आपको अगली बार संभलकर अच्छी गेंद डालनी चाहिए। धौनी ने स्पिनर अश्विन और पटेल की तारीफ करते हुए मैच के लिए गेंदबाजों के चयन का भी बचाव किया। शुक्रवार को धर्मशाला में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम के 199 रन के जवाब में मेहमान टीम दो गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया। 'मैन ऑफ द मैच' जेपी डुमिनी ने स्पिनर अक्षर पटेल को 16वें ओवर में तीन छक्के लगाकर 22 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।