Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का संघर्ष असली, हमारी मैच फीस 'मजाक': गेल

    वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने टी-20 विश्‍व कप जीतने के बाद अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का मजाक उड़ाया है। गेल ने कप्‍तान डेरेन सैमी द्वारा टी-20 विश्‍व कप का फाइनल जीतने के बाद वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए कही कड़ी बातों के प्रति समर्थन भी जाहिर किया।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Thu, 07 Apr 2016 03:03 PM (IST)

    जमैका। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने टी-20 विश्व कप जीतने के बाद अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का मजाक उड़ाया है। गेल ने कप्तान डेरेन सैमी द्वारा टी-20 विश्व कप का फाइनल जीतने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए कही कड़ी बातों के प्रति समर्थन भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सैमी ने जो भी कहा वह शत-प्रतिशत सही है और मैं उसका पूरी तरह समर्थन करता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 20-विश्व कप में शानदार जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर जमकर हमला बोला था। सैमी ने कहा था कि बोर्ड का रवैया खिलाडि़यों के प्रति बहुत ही खराब था। बोर्ड ने वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप के लिए ड्रेस बनवाकर भी नहीं दी थी। कोलकाता पहुंचने के बाद वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर ने ड्रेस का इंतजाम किया था। सैमी के बाद क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का समर्थन किया है।

    वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को जो मैच फीस दी उसे मजाक बताते हुए लेने से इनकार कर दिया। क्रिस गेल ने इस राशि को दान देने का ऐलान किया है। गेल ने कहा कि इस जीत के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को झटका लगना जरूरी है।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें