भारत के खिलाफ हमें दमदार वापसी करनी होगी : स्मिथ
स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम वापसी करेगी।
चेन्नई, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम यहां भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अपनी योजनाओं को क्रियांवित नहीं कर पाई। हालांकि, उन्होंने सीरीज के बाकी बचे मैचों में अपनी टीम की मजबूत वापसी का वादा किया।
स्मिथ ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'अगर हम मैच जीतते तो अच्छा होता, लेकिन यह पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच था और चार मैच बाकी बचे हैं। सीरीज जीतने के लिए हमें तीन मैच जीतने होंगे। कुछ दिनों के भीतर हमें कड़ी वापसी करनी होगी। उम्मीद करते हैं कि कोलकाता में चीजों को बदल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि खराब मौसम के कारण ओवरों की संख्या कम होने से उनकी टीम की संभावनाओं पर असर पड़ा। उन्होंने कहा, 'पूरे 50 ओवर खेलना हमेशा अच्छा होता है। हम यहां यही खेलने आए हैं, लेकिन जब हम बाहर गए तभी तेज बारिश हो रही थी। मुझे लगता है कि एक नई गेंद के साथ 160 रन बनाना काफी आसान होता। जब दोनों छोर से दो नई गेंद होती हैं तो उसे खेलना मुश्किल होता है। आपके पास वापसी के लिए पर्याप्त समय नहीं होता। हम शुरुआत में थोड़ा रक्षात्मक होकर खेल सकते थे और बाद में कड़ा प्रहार करते। हमें अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करना होगा।
स्मिथ ने माना कि हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धौनी के बीच साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने कहा, पांड्या और धौनी ने करीब 120 रन जोड़े और टीम को 87 रन से 206 रन तक ले गए। अंत में यह मैच विजयी साझेदारी साबित हुई। हमने नई गेंद से काफी अच्छी शुरुआत की, लेकिन एमएस और हार्दिक काफी अच्छा खेले। स्मिथ को टीम के द्वारा की गईं कुछ गलतियों का मलाल है जिसमें उनका खुद कैच छोडऩा भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।