Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विराट को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया बनाएगा खास रणनीति'

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 07 Oct 2017 09:40 AM (IST)

    टिम पेन ने कहा कि उनकी टीम भारतीय कप्तान विराट के लिए खास रणनीति बनाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    'विराट को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया बनाएगा खास रणनीति'

    रांची। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने कहा कि उनकी टीम भारतीय कप्तान विराट के लिए खास रणनीति बनाएगी। आपको बता दें कि पिछले चार टी20 मैचों में विराट ने कंगारू टीम के खिलाफ लागातार अर्धशतक लगाए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेन ने कहा कि विराट निश्चित तौर पर शानदार बल्लेबाज हैं और उनका विकेट टीम के लिए काफी अहम है। हालांकि इस टीम में और भी कई बल्लेबाज हैं जो बेहद खतरनाक हैं और उन्हें भी रन बनाने से रोकना होगा। हमारी टीम हालात के मुताबिक रणनीति तैयार करेगी। वनडे सीरीज के प्रदर्शन के बारे में टिम पेन ने कहा कि भारत ने पूरी सीरीज में हमसे बेहतर खेल दिखाया और उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए लेकिन हम टी20 सीरीज में वापसी करेंगे। पेन के सात साल पहले उंगली में चोट लग गई थी और वो छह साल तक टीम से बाहर थे। इसके बाद ब्रैड हैडिन और फिर मैथ्यू वेड टीम के नियमित विकेटकीपर बन गए। पेन ने इस वर्ष फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में वापसी की। 

    पेन ने अपनी चोट के बारे में कहा कि इस पर किसी को जोर नहीं है। मैंने फिर से वापसी के लिए काफी कोशिश की  और मुझे सफलता मिली। जब उनसे पूछा गया कि टीम की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही तो क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा इस पर उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि फिंच और वार्नर टीम को अच्छी शुरुआत देंगे साथ ही टीम के अन्य बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। बल्लेबाजी क्रम में वैसे भी लचीलापन जरूरी है। सभी को अपनी भूमिका के साथ न्याय करना होगा। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें