Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं रैना !

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jul 2015 07:24 PM (IST)

    टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ललित मोदी के उस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने एक व्यापारी से रिश्वत ली थी। रैना ने कहा कि वो अब पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच

    नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ललित मोदी के उस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने एक व्यापारी से रिश्वत ली थी। रैना ने कहा कि वो अब पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं क्योंकि वो इस तरह के गलत काम में कभी शामिल ही नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरेश रैना ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के बाद मुझे इस बात की जानकारी मिली और इसके बाद मैं दुनिया में मौजूद अपने सारे प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी और जज्बे के साथ क्रिकेट खेलता हूं। मैं कभी भी इस तरह के किसी गलत काम में शामिल नहीं हुआ और मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। जिस टीम का मैं प्रतिनिधित्व करता हूं उसके लिए क्रिकेट खेलना मेरा काम है। मुझे इस बात का पूरा हक है कि मैं इस मसले पर सही फैसला लूं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें