Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्निंग पिचों पर बल्लेबाजी सुधारने की जरूरत : शास्त्री

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2015 04:05 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका को हालिया टेस्ट सीरीज में हराने के बावजूद टीम निदेशक रवि शास्त्री भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। शास्त्री ने कहा कि टर्निंग पिचों पर स्पिनरों का सामना करने के लिए बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा।

    नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका को हालिया टेस्ट सीरीज में हराने के बावजूद टीम निदेशक रवि शास्त्री भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। शास्त्री ने कहा कि टर्निंग पिचों पर स्पिनरों का सामना करने के लिए बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्री ने हालांकि विराट कोहली की कप्तानी और अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम में समस्या यह है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते और यह उनकी गलती नहीं है। कैलेंडर काफी व्यस्त है लिहाजा फुटवर्क और टर्निंग पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को खेलने में उन्हें सुधार करना होगा। इन हालात का सामना करने पर कमजोरी सामने आ जाती है। पिछले दो साल से हमने विदेश में खेला है और जब वे इस सीरीज के लिए यहां आए तो अचानक हालात उनके लिए बदल गए, लेकिन यह सबक है।

    उन्होंने पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी के लिए रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, 'अजिंक्य रहाणे को देखो। पहले टेस्ट में वह एक बार रक्षात्मक खेलते हुए और दूसरी बार आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुआ। इसके बाद दिल्ली टेस्ट में उसने शानदार बल्लेबाजी की। यह कोई दबी ढकी बात नहीं रह गई है कि शास्त्री कोहली की कप्तानी के मुखर प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि एक साल पहले विराट ने एडीलेड में पहली बार टेस्ट में नेतृत्व संभाला और एक वर्ष बाद मैं कह सकता हूं कि वह एक परिपक्व कप्तान बना गया है। शास्त्री ने इशांत शर्मा, शिखर धवन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव की भी तारीफ की।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें