Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोहली की तारीफ से मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मिली मदद: आमिर

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2016 10:54 PM (IST)

    पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा किए गए तारीफ की वजह से उन्हें बेहतर गेंदबाजी करने में मदद मिली।

    मीरपुर। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा किए गए तारीफ की वजह से उन्हें बेहतर गेंदबाजी करने में मदद मिली।

    आमिर ने 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में पकड़े जाने के बाद पांच वर्ष का प्रतिबंध झेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वापसी के तुरंत उनके लिए अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए भारत के खिलाफ मैच से अच्छा मंच और क्या हो सकता था। पाकिस्तान की पारी मात्र 83 रनों पर सिमटने के बाद आमिर ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए भारत को तीन शुरुआती झटके दिए थे। विराट ने आमिर की राह रोकते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद कोहली ने आमिर की जमकर तारीफ करते हुए कहा था - 'जब आमिर गेंद डाल रहे थे उस वक्त भी मैंने उनकी तारीफ की थी। मैं इस मैच के पहले भी कह चुका था कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं।' आमिर ने कहा- 'कोहली द्वारा की गई प्रशंसा ने मेरा दिन बना दिया था। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी तारीफ की। उनके द्वारा किए गए प्रोत्साहन की वजह से मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली। वैसे इस वजह से मुझ पर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी अब बढ़ गई है। उन्होंने मैच के पहले और मैच के दौरान भी मेरी प्रशंसा की थी।'

    आमिर ने कहा कि रोहित शर्मा का विकेट लेना बड़ी सफलता थी। उन्होंने कहा- मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी कर बड़े स्कोर बनाते हुए देखा था। उन्हें जल्दी आउट करना बहुत जरूरी था, मुझे लगा कि मैंने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर लिया था, लेकिन उन्हें नॉट आउट दिया गया। इसके बाद मैंने उन्हें मैच की दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे को आउट करने से मेरी खुशी दोगुनी हो गई। मैं इसके बाद विराट कोहली को आउट करने से चूक गया, लेकिन फिर मैंने सुरेश रैना का विकेट लिया।

    कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी कर साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने मौके की नजाकत को भांपते हुए बिना किसी हडबड़ी के धीरे धीरे रन जुटाए। उनके खिलाफ गेंदबाजी कर मजा आया।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें