इंग्लैंड की रणनीति से हैरान था: विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी मे इंग्लैंड की रणनीति से हैरान नजर आए।
विशेष संवाददाता, विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी मे इंग्लैंड की रणनीति से हैरान नजर आए। उन्होंने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा कि सच कहूं तो स्पिनरों की मददगार पिच पर मेहमान जिस तरह रन बनाने के लिए उत्साहित नजर नहीं आ रहे थे उससे हमें लगा कि दो विकेट लेने के बाद उनको जल्दी आउट कर सकते हैं।
कुक और हमीद के बीच हुई धीमी साझेदारी पर उन्होंने कहा कि यह हमारे धैर्य की परीक्षा थी। हमें पता था कि वे इस तरह खेलकर हमें परेशान करना चाहते हैं जिससे हम अपना धैर्य खो दें। हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण बदलें, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने साथ ही कहा कि यह मेरे लिए लकी ग्राउंड रहा है। मैंने यहां हर पारी में रन बनाए हैं। यहां आकर मुझे अच्छा लगता है। यहां का माहौल आपको अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करता है।
कोहली ने कहा कि काफी लोगों ने राजकोट में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे इसलिए हम इस मैच को जीतना चाहते थे। हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम पांच सत्र तक बल्लेबाजी करें और 450 से ज्यादा रन का स्कोर बनाएं, जो हमने किया। इसके बाद गेंदबाजों ने दबदबा बनाया। कोहली ने कहा कि इस मैच में सबसे बड़ी सकारात्मक बात गेंदबाजों का प्रदर्शन और जयंत यादव का खेल रहा। मैं उनके करियर की शुरुआत से खुश हूं। कोहली ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी के पास ऐसा विजन होना बड़ी बात है। वह विकेट लेना चाहता हैं। वह आकर आपको फील्डर्स के बारे में बताते हैं। मुझे मालूम है कि बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत ने इस मैच में पांच गेंदबाजों को मौका दिया। इस पर कोहली ने कहा कि आपके पास पांचों ऐसे गेंदबाजों का होना जो किसी भी मौके पर विकेट निकाल सकते हैं, एक शानदार बात है। हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हम कोई कोताही नहीं बरतना चाहते। हम इंग्लिश टीम का सम्मान करते हैं। मोहाली में भी हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे। हमें सही संतुलन बनाने की जरूरत है साथ ही कोताही बरतने से भी बचना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।