Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट की बल्लेबाजी से काफी कुछ सीख सकते हैं : केन

    के‍न विलियमसन ने अपने नेतृत्व में न्यूजीलैंड को 2016 टी-20 विश्‍व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया था। इस दौरान उन्‍होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीमों को हराया था। मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विलियमसन का मानना है कि विराट कोहली विशेष खिलाड़ी हैं।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 03:10 PM (IST)

    वेलिंगटन। केन विलियमसन ने अपने नेतृत्व में न्यूजीलैंड को 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया था। इस दौरान उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीमों को हराया था। मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विलियमसन का मानना है कि विराट कोहली विशेष खिलाड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीवी कप्तान ने कहा, 'वह (विराट) विशेष खिलाड़ी है और मेरे जैसा खिलाड़ी उन्हें देखकर काफी कुछ सीखता हैं। वह अपने गेम को परिस्थिति के अनुसार बदलते हैं और पॉवर गेम का भी सही उपयोग करते हैं। वह आतंक फैलाने वाले बल्लेबाज नहीं है जो टी-20 क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी हैं। मैं भी खतरनाक बल्लेबाज नहीं हूं। इसलिए आप उस तरह खेलने का प्रयास करते हैं कि अच्छा स्ट्राइक रेट रखते हुए टीम की सहायता करें, लेकिन यह आप सिर्फ अपनी शैली के बल पर ही कर सकते हैं।'

    विलियम्सन ने कहा, 'विराट की परिस्थिति को समझने की क्षमता और तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना किसी भी मायने में आसान नहीं है। वह विशेष खिलाड़ी है और इसमें कोई संदेह नहीं है।'

    विलियमसन ने साथ ही आपीएल में एक बार फिर खेलने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, आइपीएल का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव है। कभी भी आप भारत में क्रिकेट खेलने आते हैं तो शानदार लगता है। मेरा ध्यान आइपीएल-9 में अच्छा प्रदर्शन करने पर टिका है। इस प्रारूप में कई विदेशी खिलाडि़यों के साथ खेलने का मौका मिलता है जो हर दिन संभव नहीं होता। मगर आपको मौके के लिए हमेशा तैयार रहना होता है। आपको मिले मौके का आनंद उठाने की जरूरत है।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें