Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली का विकेट लेना बहुत खास पल : लुंगी

    'मैन आफ द मैच' बने लुंगी ने कहा कि मेरे लिए विशेष पल कप्तान का विकेट रहा। वह बहुत खास पल था।

    By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Thu, 18 Jan 2018 08:22 PM (IST)
    कोहली का विकेट लेना बहुत खास पल : लुंगी

    विशेष संवाददाता, सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा कि भारत की दूसरी पारी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को पगबाधा आउट करना उनके लिए विशेष पल था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लुंगी ने दूसरी पारी में 39 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे भारतीय टीम 151 रन पर आउट हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैन आफ द मैच' बने लुंगी ने कहा कि मेरे लिए विशेष पल कप्तान का विकेट रहा। वह बहुत खास पल था और मैंने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और अपनी रणनीति अच्छी तरह से बनाई थी। आखिर में मैं उनका विकेट लेने में सफल रहा, जो मेरे लिए काफी मायने रखता है। नगीदी अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे थे और दर्शकों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की, विशेषकर तब जब उन्होंने कोहली का विकेट लिया।

          

    पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करने के लिए दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। नगीदी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इसे बयां करना मुश्किल है। मुझे इसकी आदत नहीं थी इसलिए जब भी ऐसा होता तो मुझे अजीब सा महसूस होता और मैं नर्वस भी हो जाता। जब लोग आपके काम की प्रशंसा करते हैं तो यह वास्तव में सम्मान होता है। इसलिए इसे बयां करना कठिन है।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें