Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 WC जीतकर भावुक हुए कप्तान पृथ्वी, कोच के लिए लिखा खास मैसेज

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 05 Feb 2018 10:26 PM (IST)

    अपने कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ कोच राहुल सर का रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    U19 WC जीतकर भावुक हुए कप्तान पृथ्वी, कोच के लिए लिखा खास मैसेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 विश्वकप चौथी बार जीतकर विश्वरिकॉर्ड बना दिया। कप्तान पृथ्वी शॉ के कुशल नेतृत्व की बदौलत भारतीय टीम को इस मुकाम हासिल हुआ जिसके चलते अब वो लगातार सुर्खियों में बने हैं। दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स को पृथ्वी में सचिन तेंदुलकर की छवि दिखाई दे रही है। वो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के सितारे माने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी शॉ ने U19 वर्ल्डर कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह तस्वीर शेयर करते हुए कप्तान पृथ्वी ने लिखा है, ‘भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए सभी फैंस का शुक्रिया’!! भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद खास रहा, यह टीम मेरे परिवार से कम नहीं, इन्हें भुलाना संभव नहीं है।’

          

    कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की

    इसके बाद उन्होंने अपने कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ कोच राहुल सर का रहा है, उनके बगैर यह संभव नहीं था। राहुल सर के मुंह से निकला हर शब्द मुझे एक बेहतर इंसान के साथ-साथ शानदार खिलाड़ी बनना सिखाया। राहुल द्रविड़ जैसा कोच हर क्रिकेटर को नहीं मिल सकता।’

    स्टाफ सपोर्ट टीम की भी प्रशंसा

    कप्तान पृथ्वी शॉ ने टीम के साथ गए सपोर्टिंग स्टाफ को भी जीत का श्रेय देते हुए लिखा है, ‘मैदान पर खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन के पीछे काफी लोगों का हाथा होता है। टीम के सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों का काफी सहयोग किया, धन्यवाद सभी को…।’

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें