कप्तान धौनी और सीनियर खिलाड़ियों ने मेरा हौसला बढ़ाया: नेगी
पवन नेगी ने बताया कि पदार्पण मैच से पहले भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी समेत सभी सीनियर एशिया कप में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने से पहले भारतीय ऑलराउंडर पवन नेगी काफी नर्वस थे, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धौनी समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी घबराहट को दूर किया। नेगी ने कहा कि
मीरपुर। एशिया कप में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने से पहले भारतीय ऑलराउंडर पवन नेगी काफी नर्वस थे, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धौनी समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी घबराहट को दूर किया। नेगी ने कहा कि 'मुझे खबर मिल गई थी कि मुझे इस मैच में पदार्पण करना है। हमारे गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने मुझे बता दिया था कि मैं इस मैच में खेल रहा हूं। यह खबर सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा- 'जब मैं टीम मीटिंग में था और बस से स्टेडियम रवाना हुआ तब तक सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जैसे ही हम स्टेडियम में पहुंचे, मुझे घबराहट होने लगी। मैं अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहा था और मैं बहुत भावुक हो गया था। जब रवि शास्त्री सर ने मुझे टी-20 कैप प्रदान की और मैंने उसे पहना, मुझे गर्व महसूस हुआ। सभी खिलाड़ियों ने मुझे बधाई दी और वह क्षण मेरे लिए खास बन गया।'
नेगी ने कहा कि कप्तान धौनी समेत टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी घबराहट दूर करने में मदद की। उन्होंने कहा- 'मैदान में जाने से पहले कप्तान धौनी मेरे पास आए और उन्होंने मुझे इस बारे में ज्यादा सोचने से मना किया कि मैं पदार्पण कर रहा हूं। उन्होंने मुझे रिलेक्स रहकर इस मैच को अन्य मैचों की तरह लेने को कहा।'
23 वर्षीय नेगी को 13वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने कप्तान के विश्वास पर खरे उतरते हुए पहले ही ओवर में विकेट झटका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।