Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारे दबाव में बिखर गया दक्षिण अफ्रीका: विजय

    भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का मानना है कि भारतीय स्पिनर्स द्वारा डाले गए दबाव में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी बिखर गई और इसी वजह से घरेलू टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दबदबा बनाए रखा है।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Mon, 23 Nov 2015 09:38 PM (IST)

    नागपुर। भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का मानना है कि भारतीय स्पिनर्स द्वारा डाले गए दबाव में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी बिखर गई और इसी वजह से घरेलू टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दबदबा बनाए रखा है।
    विजय ने कहा- हमारे गेंदबाजों द्वारा उनके बल्लेबाजों पर बनाए गए दबाव को पिच के नजदीक से देखना बहुत जबर्दस्त रहा। यह चूहे-बिल्ली के समान खेल रहा है। हर कोई अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करता रहा और अभी तक यह हमारे लिए ठीक रहा।
    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वीसीए स्टेडियम में तीसरा टेस्ट 25 नवंबर से शुरू होगा। भारत चार मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। विजय ने कहा- जब हम बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो हमारी अपनी योजना होती है और उनकी गेंदबाजी हमारे उपर दबाव बनाने की कोशिश करती है। इसके चलते यह रोमांचक संघर्ष हो रहा है। मोहाली में पहले टेस्ट को जीतने की वजह से टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और उन्हें नहीं लगता है कि टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। हर बल्लेबाज एक अच्छी पारी से लय में वापस आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें