जानिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा कोहली का मजाक बनाए जाने पर पुजारा ने क्या कहा
टीम इंडिया के धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो वो काफी निराश नजर आए। ...और पढ़ें

धर्मशाला। दो दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की थी और लिखा था कि कोहली अपनी गलतियों की जिम्मेदारी मीडिया पर डाल देते हैं। आज जब टीम इंडिया के धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो वो काफी निराश नजर आए।
तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पुजारा ने कहा, 'ऐसे बातें सुनकर काफी उदास हो जाता हूं। हम पूरी तरह से विराट का समर्थन करते हैं और मानते हैं कि वो इस खेल के महान एंबेस्डर हैं। मेरा मानना है कि सबका ध्यान कहीं और रुख कर गया है जबकि इस समय ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमारा पूरा ध्यान खेल पर केंद्रित है। वो (विराट) एक शानदार कप्तान हैं और हम पूरी तरह से उन्हें समर्थन दे रहे हैं। हम अन्य चीजों पर ध्यान भटकाने की बजाय अगले मैच पर फोकस कर रहे हैं।'
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इस सीरीज के तमाम विवादों के बाद न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मीडिया ने बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीइओ जेम्स सदरलैंड ने भी बुधवार को विराट की आलोचना कर दी थी। हालांकि इस बीच माइकल क्लार्क और एडम गिलक्रिस्ट जैसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धुरंधरों ने जमकर विराट का समर्थन किया है और कहा कि विराट को इस बातों से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।