Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले टी-20 मैच में हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया धौनी ने

    भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धौनी ने जिम्बाब्वे के हाथों पहले टी-20 मैच में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2016 09:47 PM (IST)

    हरारे। भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धौनी ने जिम्बाब्वे के हाथों पहले टी-20 मैच में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
    धौनी ने कहा- हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए। बल्लेबाजों ने लापरवाहीपूर्वक विकेट गंवाए, ऐसा लग रहा था मानो वे कैचिंग प्रैक्टिस करवा रहे थे। आप घरेलू क्रिकेट और भारत 'ए' के दौरों पर ढेरों रन बना रहे हो, लेकिन जब आप टीम इंडिया के लिए खेलते हो तो ज्यादा दबाव रहता है। बल्लेबाजों ने कई गलतियां की। हम अपने प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेल रहे थे। मेदजिवा ने अंतिम गेंद बहुत अच्छी डाली।
    जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रैमर ने कहा कि वन-डे सीरीज की करारी हार के बाद यह जीत बहुत सुखद है। इस जीत से उन पर से दबाव हट गया। हम जानते थे एल्टन आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्होंने ऐसी ही पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें