पहले टी-20 मैच में हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया धौनी ने
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धौनी ने जिम्बाब्वे के हाथों पहले टी-20 मैच में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।
हरारे। भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धौनी ने जिम्बाब्वे के हाथों पहले टी-20 मैच में मिली हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
धौनी ने कहा- हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए। बल्लेबाजों ने लापरवाहीपूर्वक विकेट गंवाए, ऐसा लग रहा था मानो वे कैचिंग प्रैक्टिस करवा रहे थे। आप घरेलू क्रिकेट और भारत 'ए' के दौरों पर ढेरों रन बना रहे हो, लेकिन जब आप टीम इंडिया के लिए खेलते हो तो ज्यादा दबाव रहता है। बल्लेबाजों ने कई गलतियां की। हम अपने प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेल रहे थे। मेदजिवा ने अंतिम गेंद बहुत अच्छी डाली।
जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रैमर ने कहा कि वन-डे सीरीज की करारी हार के बाद यह जीत बहुत सुखद है। इस जीत से उन पर से दबाव हट गया। हम जानते थे एल्टन आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्होंने ऐसी ही पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।