Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी सफलता की वजह इकाई के रूप में खेलना है : रोहित

    रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को हाल के समय में मिली शानदार सफलता का मुख्य कारण एक इकाई के रूप में खेलना है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 17 Oct 2017 05:01 PM (IST)
    हमारी सफलता की वजह इकाई के रूप में खेलना है : रोहित

    मुंबई, प्रेट्र। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को हाल के समय में सभी प्रारूपों में मिली शानदार सफलता का मुख्य कारण एक इकाई के रूप में खेलना है।

     

    रोहित ने कहा, 'जिस तरह से हम खेल रहे हैं, उसका श्रेय सभी को जाता है, क्योंकि आप शहर के लिए खेल रहे हों या देश की तरफ से, आपको मैच जीतना होता है और यह आसान काम नहीं है। हम लगातार छह सीरीज जीत पाए, क्योंकि हम एक इकाई के रूप में खेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    भारत ने सीमित ओवरों के प्रारूप में वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर 3-1 से हराया और श्रीलंका को उसकी धरती पर 5-0 से करारी शिकस्त दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर 4-1 से पराजित किया। रोहित ने कहा कि अगर टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं करती है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'अगर टीम टूर्नामेंट जीतना चाहती है तो फिर एक या दो खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से ही जीत दर्ज करना संभव नहीं है। प्रत्येक का योगदान देना जरूरी है, क्योंकि यह टीम खेल है। हम एक लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं और मेरा मानना है कि यह टीम के लिए अच्छा है। टीम के सभी खिलाड़ी एक सोच के साथ खेलते हैं जिससे मदद मिलती है और एक या दो नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी योगदान दे रहा है।


    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें