Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक राज्य, एक वोट से गिर सकता है रणजी का स्तर : गावस्कर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 09:26 PM (IST)

    सुनील गावस्कर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस लोढ़ा समिति की एक राज्य एक वोट की सिफारिश से रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का स्तर गिर सकता है।

    एक राज्य, एक वोट से गिर सकता है रणजी का स्तर : गावस्कर

    कोलकाता, प्रेट्र। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस लोढ़ा समिति की एक राज्य एक वोट की सिफारिश से भारत में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का स्तर गिर सकता है।

    गावस्कर ने यहां कोलकाता साहित्य सम्मेलन के मौके पर कहा, 'एक राज्य एक वोट की सिफारिश से कोई एतराज नहीं है, लेकिन कई ऐसे राज्य जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए अभी तक तैयार नहीं हैं, उन्हें शामिल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का स्तर गिर जाएगा। मेघालय और नगालैंड जैसे राज्य में क्रिकेट का बुनियादी ढांचा नहीं है। ये रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के लिए अभी तैयार नहीं हैं। लिहाजा मुझे लगता है कि इससे क्रिकेट का स्तर गिरेगा और भारतीय क्रिकेट का कुछ भला नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के चार और गुजरात के तीन क्रिकेट संघ हैं। गावस्कर ने कहा, 'इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट हर काउंटी नहीं खेलती और ऑस्ट्रेलिया में हर राज्य शील्ड क्रिकेट नहीं खेलता। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला आ जाएगा।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें