Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर मैच में मैन ऑफ द मैच बनना आसान नहीं : नेहरा

    शानदार फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि किसी तेज गेंदबाज के लिए लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है। आइपीएल के आठवें सीजन में अब तक 22 विकेट झटकने वाले नेहरा कई बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Sat, 23 May 2015 07:14 PM (IST)

    कोलकाता। शानदार फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि किसी तेज गेंदबाज के लिए लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना मुश्किल है। आइपीएल के आठवें सीजन में अब तक 22 विकेट झटकने वाले नेहरा कई बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुभवी क्रिकेटर नेहरा कहा, 'मुझे इस सत्र में तीन या चार मैच ऑफ द मैच पुरस्कार मिल चुके हैं। एक तेज गेंदबाज के लिए एक सत्र में इतनी बार मैन ऑफ द मैच बनना आसान नहीं। आंकड़ों के हिसाब से मेरा यह सर्वश्रेष्ठ सत्र रहा है। लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ सत्र है। 2008 में जब मैं मुंबई इंडियंस में था या 2009 और 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स में था, मैंने तब भी अच्छी गेंदबाजी की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में कई बार अच्छी गेंदबाजी पर भी विकेट नहीं मिलते। इस बार मुझे विकेट मिल रहे हैं जिससे टीम का भी फायदा हो रहा है।

    आइपीएल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें