रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड 13 रन से जीता
रॉस टेलर के नाबाद शतक (119) साथ ही टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ड द्वारा मैच के आखिर में लिए गए बेहतरीन कैच के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज
ओवल। रॉस टेलर के नाबाद शतक (119) साथ ही टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ड द्वारा मैच के आखिर में लिए गए बेहतरीन कैच के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 398 रन बनाए। बारिश की वजह से इंग्लैंड को जीत के लिए 46 ओवर में 379 रनों का लक्ष्य मिला मगर जबाव में इंग्लैंड 9 विकेट पर 365 रन ही बना पाई। इस मैच का सबसे रोमांचक पल वो था जब इंग्लैंड को जीत के लिए सात गेंदों में 24 रन बनाने थे। नाथन मैकुलम द्वारा डाली जा रही 45 वें ओवर की अंतिम गेंद पर बल्लेबाज आदिल राशिद ने लांग ऑन पर लंबा शॉट लगाया। शॉट देखकर ऐसा लग रहा था जैसे ये छक्का हो जाएगा मगर टिम साउथी ने दौड़ लगाकर दोनों हाथों से कैच पकड़ लिया, मगर जब उन्हें लगा कि वो बाउंड्री के बाहर चले जाएंगे तभी उन्होंने गेंद को अंदर उछाल दिया जिसे लांग ऑफ से दौड़कर आ रहे ट्रेंट बोल्ट ने हवा में उछलकर लपक लिया। इस कैच के साथ ही इंग्लैंड की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई।
इंग्लैंड की पारी
जीत के लिए 379 रन के लक्ष्य का पीछ करने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से कप्तान इयॉन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने 54 और प्लंकैट ने 44 रनों का योगदान दिया। जोस बटलर ने भी 41 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से नाथन मैकुलम ने तीन विकेट जबकि ट्रेंट बोल्ट और मैक्लेघन ने दो-दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की पारी
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाज रॉस टेलर के नाबाद शतक (119) और केन विलियमसन (93) व गुप्टिल (50) की पारियों की मदद से पांच विकेट पर 398 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने नौ ओवर में 97 रन देकर एक विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से वनडे मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी के रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले वर्ष 2006 में श्रीलंका के खिलाप तेज गेंदबाज स्टीफन इर्मिसन ने दस ओवर में 97 रन दिए थे मगर उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।