Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरू टेस्ट में अगले 100 रन स्वर्ण की तरह होंगेः राहुल

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 09:06 PM (IST)

    स्थानीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने उम्मीद जताई है कि अगले सौ रन टीम इंडिया के लिए सोने की तरह कीमती होंगे।

    बेंगलुरू टेस्ट में अगले 100 रन स्वर्ण की तरह होंगेः राहुल

    बेंगलुरू। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को अपनी साझेदारी से मजबूती दी है। पुजारा 79 रन बनाकर जबकि रहाणे 40 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं। भारत अब तक 126 रनों की बढ़त ले चुका है। इस टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक (90 और 51 रन) जड़ने वाले स्थानीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने उम्मीद जताई है कि अगले सौ रन टीम इंडिया के लिए सोने की तरह कीमती होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'हम पिच पर बहुत साफ उद्देश्य के साथ गए थे कि कदमों का इस्तेमाल करना है और स्ट्राइक बदलते रहना है। यही एक जरिया था कि हम दबाव बना सकते थे क्योंकि फील्डर फिर से बाउंड्री पर तैनात हो गए थे। उम्मीद करता हूं कि रहाणे और पुजारा अपना प्रदर्शन जारी रखें और हमारे स्कोर में 100 रन और जोड़ें जो कि सोने की तरह कीमती होंगे।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    पहली पारी में शतक से दस रन से चूकने वाले लोकेश राहुल ने उस पारी को लेकर अपनी निराशा भी जताई। राहुल ने कहा, 'ये काफी निराशाजनक था, अच्छी शुरुआत करना और उसे बड़ी पारी में तब्दील न कर पाना। खासतौर पर तब जब मेरी टीम चाह रही थी कि मैं वहां पर टिक कर खेलते हुए बड़ी पारी खेलूं। उम्मीद है कि आगे ऐसा कर पाऊंगा।' ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट की पहली पारी में 276 रन पर ऑलआउट हुई जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन पर सिमट गई थी।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें