Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी पर अब कपिल ने तोड़ी अपनी चुप्पी और कह दिया कुछ ऐसा

    पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि टी20 में महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य का फैसला चयनकर्ताओं पर ही छोड़ दें।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 19 Nov 2017 02:23 PM (IST)
    धौनी पर अब कपिल ने तोड़ी अपनी चुप्पी और कह दिया कुछ ऐसा

    हैदराबाद, प्रेट्र। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि टी20 में महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य का फैसला चयनकर्ताओं पर ही छोड़ दें। 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा कि 36 वर्षीय धौनी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन क्रिकेट के इस छोटे संस्करण में उनके भविष्य का फैसला चयनकर्ताओं पर ही छोड़ा जाए तो अच्छा होगा। मुझे नहीं लगता कि पूरे करियर में कोई इस तरह खेलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    कपिल ने कहा मुझे लगता है कि धौनी बहुत अछा खेल रहे हैं, कि मैं चयनकर्ताओं पर छोड़ता हूं। चयनकर्ता हमसें कई अच्छा निर्णय ले सकते हैं। मैं सिर्फ सुझाव दे सकता हूं और ये लोगों के दिमाग में सिर्फ भ्रम लाएगा। मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं। चयनकर्ताओं के पास काफी समय है कि कब धौनी को खेलना चाहिए और कब उन्हें नहीं खेलना चाहिए। 

     

    हैदराबाद में चल रही तीसरी कृष्णापटनम पोर्ट गोल्डन इगल्स गोल्फ चैंपियनशिप में पहुंचे कपिल ने खुलकर धौनी का समर्थन किया। कुछ पूर्व क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण, अजीत अगरकर ने हाल ही में धौनी के टी20 क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठाए थे। खिलाडिय़ों की फिटनेस जांचने के लिए डीएनए कराने के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं, क्योंकि हमारे समय में डीएनए टेस्ट नहीं था। अच्छा होगा कि अगर ये सवाल विराट कोहली से पूछा जाए। बहुत सारा विज्ञान इन दिनों आ गया है। कोलकाता टेस्ट पर उन्होंने कहा कि अगर विरोधी टीम अच्छा कर रही हैं तो उनका सम्मान होना चाहिए। 

     

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

     

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें