Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंबले ने कहा इस खिलाड़ी के शॉर्ट गेंदों पर आउट होने को निशाना न बनाएं

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:28 PM (IST)

    कुंबले ने कहा कि शॉर्ट गेंदों पर मुरली विजय के आउट होने को निशाना बनाना गलत है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने आज भारतीय ओपनर मुरली विजय का बचाव किया। कुंबले ने कहा कि शॉर्ट गेंदों पर मुरली विजय के आउट होने को निशाना बनाना गलत है। गौरतलब है कि विजय के शॉर्ट गेंदों पर बार-बार आउट होने के बाद इसे उनकी कमजोरी बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच कुंबले ने विजय का बचाव करते हुए कहा, 'पिछले कुछ सालों में विजय हमारे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने सीरीज की शुरुआत राजकोट में एक शानदार शतक से की थी। हां, वो एक जैसी गेंदों पर कई बार आउट हुए जिसे शायद उसकी कमजोरी कहकर निशाना बनाएं लेकिन मुझे नहीं लगता ये सही है। हमारा मानना है कि वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो एक बड़े स्कोर के काफी करीब है।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    कोच कुंबले ने कहा कि टीम मैनेजमेंट अभ्यास के दौरान इस समस्या से निपटने के लिए विजय की मदद कर रहा है लेकिन इस चीज को ज्यादा तूल देना सही नहीं है। गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने ओपनर्स को लेकर काफी परेशान है। पहले शिखर धवन का खराब फॉर्म और उनका चोटिल होना, उसके बाद लोकेश राहुल भी चोटिल होकर बाहर हो गए जबकि गौतम गंभीर को भी खराब फॉर्म के कारण बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा था। हालांकि कुंबले को खुशी है कि ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन न होने के बावजूद टीम शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें