Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली सभी प्रारूप में अच्छे कप्तान साबित होंगे : धौनी

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 10:15 AM (IST)

    सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी तीनों प्रारूप में अच्छे कप्तान साबित होंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी तीनों प्रारूप में अच्छे कप्तान साबित होंगे। धौनी ने भारतीय टेस्ट कप्तान की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि कोहली हमेशा उत्साहित रहते हैं और यही चीज उन्हें विशेष बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी ने कहा, 'विराट साल-दर-साल बेहतर हो रहे हैं। यदि आप देखें तो समझ में आता है कि आप कैसे अपने खेल में सुधार कर सकते हो। भारत के लिए खेले पहले मैच से ही वह हमेशा अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते थे। वह हमेशा टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे और वह चाहते थे कि उनका योगदान छोटा नहीं हो, बल्कि ऐसा हो जिससे वह मैन ऑफ द मैच बन सकें। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने हमेशा खुद को उत्साहित किया, चाहे वह फिटनेस हो, खेल की समझ हो या अपनी रणनीतियों को अमल में लाने की बात हो। मुझे लगता है कि यही वो चीज है जो उन्हें विशेष बनाती है।

    भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर) की कप्तानी के अनुभव से और टेस्ट कप्तान के रूप में एक वर्ष से ज्यादा समय में उन्होंने खुद को सभी चुनौती का सामना करने के लिए और परिपक्व बनाया है। उन्होंने असाधारण काम किया है। कप्तान के रूप में उनका भविष्य उज्ज्वल है।

    धौनी अमेरिका में 27 और 28 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टी-20 मैचों में मैदान पर वापसी करेंगे। नए कोच अनिल कुंबले के साथ यह उनकी पहली सीरीज होगी। कुंबले के बारे में धौनी ने कहा, 'मैं अनिल भाई के साथ खेला हूं। मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं। वह बहुत विशेष हैं। वह कुछ उन खिलाडिय़ों में से हैं जो ये परवाह नहीं करते कि गेंद स्पिन हो रही या नहीं, चाहे हम विदेश में खेल रहे हों या नहीं। वह जब गेंदबाजी करने आते थे तो काफी जुझारू होते थे। वह उन लोगों में से हैं जो बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें