किस टीम में जाऊंगा इससे फर्क नहीं पड़ता : अश्विन
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के नौवें संस्करण के लिए 15 दिसंबर को होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी को लेकर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कौन सी टीम चुनती है।
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के नौवें संस्करण के लिए 15 दिसंबर को होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी को लेकर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कौन सी टीम चुनती है।
अश्विन ने ट्वीट किया, 'तीन दिनों के बाद पुणे या राजकोट में से कोई एक मेरी नई टीम होगी। एक नई शुरुआत और नई चुनौतियों के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। अश्विन ने ट्विटर पर आगे लिखा, 'अगर मैं इन दोनों टीमों से किसी में नहीं चुना जाता हूं तो फिर मैं नीलामी प्रक्रिया में शामिल होऊंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कौन सी टीम चुनती है, बस मुझे नई चुनौतियों पर नजर रखना है। रुकने का कोई मतलब नहीं है।
आइपीएल के पिछले संस्करण तक अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेले, लेकिन सुपरकिंग्स के निलंबन के बाद अब उन्हें किसी नई टीम का हिस्सा बनना होगा। आइपीएल का नौवा संस्करण अगले वर्ष नौ अप्रैल से 29 मई तक चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।