Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस टीम में जाऊंगा इससे फर्क नहीं पड़ता : अश्विन

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2015 09:08 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के नौवें संस्करण के लिए 15 दिसंबर को होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी को लेकर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कौन सी टीम चुनती है।

    मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के नौवें संस्करण के लिए 15 दिसंबर को होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी को लेकर भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कौन सी टीम चुनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने ट्वीट किया, 'तीन दिनों के बाद पुणे या राजकोट में से कोई एक मेरी नई टीम होगी। एक नई शुरुआत और नई चुनौतियों के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। अश्विन ने ट्विटर पर आगे लिखा, 'अगर मैं इन दोनों टीमों से किसी में नहीं चुना जाता हूं तो फिर मैं नीलामी प्रक्रिया में शामिल होऊंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कौन सी टीम चुनती है, बस मुझे नई चुनौतियों पर नजर रखना है। रुकने का कोई मतलब नहीं है।

    आइपीएल के पिछले संस्करण तक अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेले, लेकिन सुपरकिंग्स के निलंबन के बाद अब उन्हें किसी नई टीम का हिस्सा बनना होगा। आइपीएल का नौवा संस्करण अगले वर्ष नौ अप्रैल से 29 मई तक चलेगा।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें