Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल ने भारत से छीना होम एडवांटेज : कोहली

    स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में दुनिया भर के कई शीर्ष खिलाडिय़ों के खेलने के कारण भारत को अगले साल मार्च-अप्रैल में अपनी मेजबानी में होने वाली आइसीसी टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप में घरेलू हालात का फायदा नहीं मिलेगा।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2015 08:47 PM (IST)

    मुंबई। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में दुनिया भर के कई शीर्ष खिलाडिय़ों के खेलने के कारण भारत को अगले साल मार्च-अप्रैल में अपनी मेजबानी में होने वाली आइसीसी टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप में घरेलू हालात का फायदा नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने आइसीसी टूर्नामेंट के लांच और इसका कार्यक्रम जारी होने के बाद पैनल चर्चा के दौरान कहा, 'पिछले आठ-नौ साल से दुनिया भर में इतने सारे खिलाड़ी आइपीएल में खेल रहे हैं इसलिए वे भारतीय हालात से काफी अच्छी तरह वाकिफ हैं। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने सीमित ओवरों की जो सीरीज खेली थी उसमें खिलाडिय़ों ने अपना कौशल दिखाया था इसलिए वे (विदेशी खिलाड़ी) जानते हैं कि कहां गेंदबाजी करनी है और भारतीय हालात में कहां शॉट खेलना है।

    भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने पूछा था कि वह टूर्नामेंट में किस टीम को खतरनाक समझते हैं। कोहली ने कहा, 'अब घरेलू हालात में खेलने का कोई बड़ा फायदा नहीं है और विशेषकर टी-20 जैसे प्रारूप में जहां क्रिकेट काफी तेजी से खेला जाता है। इसलिए कोई भी टीम प्रबल दावेदार हो सकती है। बेशक हम (भारत) इस बार जीतना चाहते हैं। पिछली बार मैं निजी तौर पर काफी दुखी था क्योंकि हम अंतिम बाधा पार नहीं कर पाए थे। 27 वर्षीय कोहली दो साल पहले बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप के संदर्भ में कह रहे थे, जब भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी जंग में उसे श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी।

    कार्यक्रम में मौजूद अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने कहा कि टूर्नामेंट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता। रहाणे ने कहा, 'हमारे पास बेहतरीन मौका है और बेशक हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन जैसा कि सभी ने कहा कि हर टीम खतरनाक है, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी आइपीएल में खेले हैं, इसलिए सभी हालात से वाकिफ हैं। हम प्रत्येक विरोधी टीम का सम्मान करते हैं। धवन ने कहा, 'जो टीम सही वक्त पर लय हासिल कर लेगी वह खतरनाक होगी। टी-20 में लय बहुत अहम होती है। जब यह पूछा गया कि आइपीएल में नहीं खेलने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी थोड़े नुकसान में रहेंगे तो रहाणे ने जवाब दिया कि दोनों ही देशों में खेलने की परिस्थितियां लगभग एक समान हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें