Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष सात में बल्लेबाजी करना चाहता था : अश्विन

    तीसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह लंबे समय से टीम के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करना चाहते थे।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Sat, 23 Jul 2016 10:42 PM (IST)

    नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। तीसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह लंबे समय से टीम के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करना चाहते थे।

    अश्विन ने कहा, 'मैं भारतीय टीम में हमेशा शीर्ष सात में बल्लेबाजी करना चाहता था। यह मेरा लंबे समय से सपना था जिसे पाने के लिए मैंने बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की। मैं अनिल कुंबले और विराट का आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझ में विश्वास दिखाया और मुझे नंबर छह पर बल्लेबाजी करने भेजा। ऐसा पहले हो चुका है जब मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे बल्लेबाजी के लिए ऊपर नहीं भेजा गया। कोहली ने मुझसे सुबह कहा कि तुम साहा से पहले नंबर छह पर बल्लेबाजी करोगे। उनकी इस बात ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया। मैं इस पर पिछले एक महीने से चेन्नई में अपने कोच के साथ काम कर रहा था और मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं काफी खुश हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई के इस गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के बारे में बताया, 'बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने पिछले 12 महीनों के दौरान मेरे स्टांस पर काफी पर काम किया। यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मैंने अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए जो कारगर रहे।'

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें