Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले आठ महीने में बेहतर बल्लेबाज बन गया हूं : धवन

    आइसीसी विश्व कप के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शिखर धवन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की तुलना में पिछले आठ महीने में वह बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Sun, 13 Sep 2015 09:55 PM (IST)

    नई दिल्ली। आइसीसी विश्व कप के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शिखर धवन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की तुलना में पिछले आठ महीने में वह बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवन ने कहा, 'पिछले दो साल में मेरे खेल में काफी बदलाव आया है, लेकिन मैं स्वीकार करूंगा कि विश्व कप के बाद से पिछले आठ महीने में मैं बेहतर बल्लेबाज बन गया हूं। मैं विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों (412 रन के साथ पांचवें स्थान पर) में से था। मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन पर जोर दे रहा था और पिछले कुछ महीने में ऐसा कर सका हूं। अब मैं 2013 की तुलना में अपने खेल को बेहतर समझता हूं। मुझे लगातार शतक जमाने की खुशी है, लेकिन गॉल टेस्ट में फ्रेक्चर के बाद दो टेस्ट नहीं खेल पाने का दुख भी है।'

    उन्होंने बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' के तीन दिवसीय मैच तक फिट होने का यकीन जताया। धवन ने कहा, 'मैं तेजी से फिट हो रहा हूं। अभी नेट अभ्यास शुरू नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि 27 सितंबर तक फिट हो जाऊंगा।' इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली विफलता ने धवन को काफी कुछ सिखाया और विश्व कप से पहले उन्होंने अपने खेल पर काफी मेहनत की। धवन ने कहा, 'मेरा मानना है कि विफलता से आप सफलता की तुलना में ज्यादा सीखते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेरे साथ यही हुआ, लेकिन विश्व कप से पहले मैंने काफी मेहनत की।'

    धवन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी, लेकिन उन्हें यकीन है कि जीत भारत की होगी। उन्होंने कहा, 'हमें दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा। यदि हम प्रक्रिया पर फोकस करेंगे तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।'

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें