Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी नंबर पर उतार दो, आग उलगने को तैयार है ये इंग्लिश बल्लेबाज

    ये इंग्लिश बल्लेबाज किसी भी क्रम में इंग्लिश टीम में बल्लेबाजी के लिए तैयार है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 27 May 2017 02:03 PM (IST)
    किसी भी नंबर पर उतार दो, आग उलगने को तैयार है ये इंग्लिश बल्लेबाज

    लंदन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 77 रन बनाने वाले इंग्लैंड के स्टार स्पिनर मोइन अली ने कहा कि वह टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं और बल्लेबाजी करते हुए किसी भी क्रम में उतरने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड को एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोइन ने कहा- मैं अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर रहा हूं और यदि मुझे ऊपरी क्रम में खेलने का मौका मिलता है तो इसे भुनाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी में सुधार पर ध्यान दे रहा हूं। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं सुधार कर रहा हूं। मैंने काउंटी क्रिकेट में ओपनिंग की है। मैं शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोर सकता हूं। 

    मोइन ने कहा- मुझे यदि ऊपरी क्रम में खेलने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी और इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करूंगा। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोइन के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 77 रन निकले जबकि गेंदबाजी में भी 2 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 51 गेंदों की अपनी बेहतरीन पारी में 5 छक्के जड़े। इंग्लैंड ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें