जानिए टीम इंडिया का कोच बनने के बाद क्या कहा कुंबले ने
टीम इंडिया के चीफ कोच अनिल कुंबले ने कहा कि वे कोच के रूप में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनाए जाने के बाद अनिल कुंबले ने इसे गौरव की बात बताया और कहा कि वे कोच के रूप में चुनौतियों के लिए तैयार हैं।
कुंबले ने कोच नियुक्त होने के बाद कहा- 'मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। टीम और आने वाली सीरीज के लिए मेरे पास प्लान है, मुझे बस खिलाड़ियों का साथ चाहिए। क्रिकेट में हमेशा खिलाड़ी पहले होते है, कोच बाद में।'
उन्होंने कहा- टीम के लिए जो बेहतर होगा, मैं वो करूंगा। मैं सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के साथ चर्चा कर क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करूंगा। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक बार फिर हिस्सा बनकर एक बार फिर से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, वैसे इस बार मेरी भूमिका अलग होगी। मैंने अभी तक क्रिकेट से काफी कुछ कमाया है अब मेरे लिए इस खेल को लौटाने की बारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।