हार्दिक पांड्या के बारे में करसन घावरी ने कहा कि वो कपिल के पास भी नहीं हैं
हार्दिक पांड्या फिलहाल कपिल के आसपास भी नहीं हैं।
मुंबई, जेएनएन। द. अफ्रीका के खिलाप पहले टेस्ट मैच में केपटाउन की खरतनाक पिच पर खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने पहली पारी में 93 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के बाद उन्हें भारत का दूसरा कपिल देव कहा जाने लगा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कपिल देव के दोस्त करसन घावरी ने साफ कहा कि पांड्या फिलहाल कपिल के आसपास भी नहीं हैं।
भारत के लिए टेस्ट मैचों में कपिल के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले करसन घावरी ने कहा कि कुछ दिन पहले न्यूज पेपर में मैंने पढ़ा कि पांड्या मुझसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। हालांकि मेरा विचार है कि वो कपिल के आसपास भी नहीं हैं। अगर उन्हें कपिल की बराबरी करनी है तो इसके लिए उन्हें लंबी दूरी तय करना होगा। हालांकि दोनों कपिल से पांड्या की तुलना काफी मुश्किल काम है लेकिन फिलहाल वो कपिल के पास भी नहीं हैं।
66 वर्ष के घावरी ने कहा कि समय बताएगा कि पांड्या कपिल की सफलता तक किस हद तक पहुंच पाते हैं। समय बता देगा कि कपिल ने देश के लिए क्या किया था। भारत को केपटाउन टेस्ट में मिली 72 रनों से हार के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने दोनों पारियों में अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें ये मैच हराया। हमने पहले टेस्ट में बुरी बल्लेबाजी नहीं कि लेकिन हमने काफी पूअर बल्लेबाजी की जिसकी वजह से ये रिजल्ट हमारे सामने आया।
घावरी ने साफ कहा कि अगले दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को अपने खेल में सुधार करना ही होगा। टीम के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और एक रणनीति के तहत अपनी पारी खेलनी होगी। आपको मैच में बने रहने के लिए बोर्ड पर रन की जरूरत होगी जिससे कि आपके गेंदबाज खुलकर गेंदबाजी कर सकें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम के लिए रिजल्ट मायूस करने वाला होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।