Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस मामले में आर अश्विन से दमदार थे टर्बनेटर हरभजन सिंह'

    हेडेन ने भज्जी और अश्विन की तुलना कुछ ऐसे की।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 02 Dec 2017 12:41 PM (IST)
    'इस मामले में आर अश्विन से दमदार थे टर्बनेटर हरभजन सिंह'

    नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मैथ्य हेडेन ने कहा कि अश्विन की तुलना में भज्जी ज्यादा आक्रामक गेंदबाज थे। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखते थे और उन पर हावी रहते थे। जब भज्जी टीम में थे तब उन पर ज्यादा जिम्मेदारी थी और उस वक्त भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अभी जैसा नहीं था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडेन ने कहा कि अश्विन पांच वर्षों के बाद अपने जमाने के महान गेंदबाज कहे जाएंगे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है बावजूद इसके वो आक्रामकता के मामले में टर्बनेटर भज्जी से पीछे ही हैं। वैसे अश्विन को ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस वक्त टीम में अन्य तेज गेंदबाज हैं जो काफी अच्छे हैं और उन्हें उन सबसे मदद मिल रही है। 

    हेडेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भज्जी विकेट नहीं लेते थे को भारतीय टीम मुश्किल में आ जाती थी। उस वक्त टीम में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ जैसे अच्छे गेंदबाज जरूर थे लेकिन वो अभी के गेंदबाजों की तरह से खतरनाक नहीं थे। 

    हेडेन ने विराट और स्टीव स्मिथ की तुलना पर कहा कि सबकी अपनी-अपनी शैली है और दोनों अपने अंदाज में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुजारा के बारे में कहा कि वो राहुल द्रविड़ की तरह ही खेलते हैं और उनके जैसे ही हैं। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें